मोटरसाइकिल किसके नाम है कैसे जाने:- क्या आप भी पता करना चाहते है मोटर साइकिल किसके नाम पर है कैसे पता करे तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हु।
आप ऑनलाइन बस 2 मिनिट में पता लगा सकते है मोटरसाइकिल किसके नाम है, अगर आप सेकंड हैंड मोटरसाइकिल खरीद रहे है और आप जानना चाहते है मोटरसाइकिल किसके नाम पर है तो आप मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन चेक करके पता कर सकते है मोटोसाइकिल किसके नाम है और इसका मालिक कौन है।
इसे भी पढ़े: Driving Licence ऑनलाइन कैसे बनवाएं
परिवहन विभाग ने two wheelers और four wheelers सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन और मालिक का नाम पता लगाने की सुविधा ऑनलाइन दे रखी है। अब आपको किसी भी वाहन के मालिक का नाम पता करने के लिए आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।
आप परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट parivan.nic.in वेबसाइट पर जाकर मोटरसाइकिल के RC नंबर से पता लगा सकते है, मोटरसाइकिल किसके नाम है?
इसे भी पढ़ें: Driving Licence Status कैसे चेक करे
अगर आप भी किसी मोटरसाइकिल के मालिक का नाम पता लगाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा मोटरसाइकिल किसके नाम है कैसे जाने
मोटरसाइकिल किसके नाम है कैसे जाने
मोटरसाइकिल के मालिक का नाम पता करने के लिए आप परिवहन विभाग की वेबसाइट या एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पता कर सकते है मोटरसाइकिल किसके नाम पर है।
स्टेप-1 mParivahan एप्प इनस्टॉल करें
मोटरसाइकिल किसके नाम है जानने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में mParivahan ऐप को इंस्टाल करे। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक के द्वारा आप परिवहन एप को डाउनलोड कर सकते है – mParivahan
स्टेप-2 एप्प को ओपन करे और भाषा सिलेक्ट करे
परिवहन एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और अपने हिसाब से ऐप को इस्तेमाल करने के लिए भाषा सेलेक्ट करे।
स्टेप-3 ऐप में लॉगिन करे
मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन पता करने के लिए अब ऐप में लॉगिन करने की जरुरत पड़ेगी। इसके लिए आप ऊपर वाहन आइकॉन को सेलेक्ट करें। इसके बाद Login का ऑप्शन आएगा आप यहां Yes आप्शन को चुने।
स्टेप-4 Sign UP विकल्प को चुनें
परिवहन एप्प में लॉगिन करने से पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आप Sign UP आप्शन को सेलेक्ट करें।
स्टेप-5 मोबाइल एंटर करके सबमिट करें
अब आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करे जो अभी आपके पास है और Continue बटन पर क्लिक करे।
स्टेप-6 Terms & Conditions पढ़े
अब परिवहन एप्प उपयोग करने के लिए टर्म एंड कंडीशन पेज ओपन होगा आप चाहे तो इसे पढ़ सकते है। इसके बाद दिए गए चेक बॉक्स को सिलेक्ट करे और Submit बटन पर क्लिक करे।
स्टेप-7 Verification Code वेरीफाई करें
फिर आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी कोड आएगा। उस ओटीपी कोड को निर्धारित बॉक्स में एंटर करे और Verify बटन पर क्लिक करे।
स्टेप-8 अपना नाम एंटर करे
ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद आपको अपना नाम एंटर करना है। इसके बाद नीचे Sign UP बटन पर क्लिक करना है फिर परिवहन एप्प में आपका अकाउंट बन जायेगा।
स्टेप-9 mParivahan में लॉगिन करें
अकाउंट बनने के बाद आपको परिवहन एप्प में लॉगिन करना है। इसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करे और Continue बटन पर क्लिक करे।
स्टेप-10 मोटरसाइकिल नंबर एंटर करके सर्च करें
परिवहन एप्प में लॉगिन होने के बाद आपको RC और DL का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आप मोटरसाइकिल किसके नाम है पता करने के लिए RC आप्शन को चुनें और फिर सर्च बॉक्स में मोटरसाइकिल का नंबर डालकर सर्च करें।
अब जैसे ही आप मोटरसाइकिल का नंबर डालकर सर्च करेंगे, स्क्रीन पर आपको सबसे ऊपर Owner Name दिखाई देगा। इसके अलावा इस पेज में आपको रजिस्टर करने वाले अथॉरिटी का नाम, आरसी स्टेटस, बाइक कितने दिनों का है, उसकी पूरी जानकारी दिखाई देगी।
इस तरह आप mParivahan ऐप के मदद से मोटरसाइकिल किसके नाम है पता लगा सकते है। उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से जान गए होंगे मोटरसाइकिल किसके नाम है कैसे पता करे, अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है और यह जानकारी आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Also Read:
Leave a Reply