Gadi Ke Number Se Malik Ka Pata Kaise Karen:- आप किसी भी Gadi no se details पता कर सकते है। आज इस आर्टिकल में हम आप को वो सभी तरीकों के बारे में बताएंगे जिसे फॉलो करके आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है।
जैसा कि हम सभी जानते है रोड पर जितनी भी छोटी बड़ी वाहन चलती है उनके आगे पीछे एक नंबर प्लेट रहता है जिसपर कुछ नंबर लिखी हुई रहती है। जिससे गाड़ी की पहचान होती है और पता चलता है गाड़ी किस राज्य का है।
लेकिन क्या आप जानते है इसी गाड़ी नंबर से आप उसके मालिक का भी नाम जान सकते है। वर्तमान समय में इंटरनेट के जरिये गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करना बहुत ही आसान हो गया है। आप किसी भी vehicle के number से उसके मालिक का नाम जान सकते है इसके अलावा आप उस गाड़ी की पूरी डिटेल पता कर सकते है जैसे यह गाड़ी कितनी पुरानी है, गाड़ी को कब खरीदा गया था, गाड़ी का इंजन नंबर आदि।
लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि किसी भी गाड़ी की यह सब जानकारी हमारे किस काम आ सकती है, तो चलिए हम आपको बताते है।
1. अगर रोड पर किसी गाड़ी की दुर्घटना (Accident) है जाती है तो आप गाड़ी नंबर से उसका पूरा डिटेल चेक कर सकते है।
2. अगर कोई गाड़ी ऐक्सिडेंट करके भाग रही हो तो आप उसका नंबर नोट करके गाड़ी का और उसके मालिक का पूरा डिटेल निकाल सकते है।
3. अगर आप कोई पुरानी Car, Bike या other vehicle खरीद रहे है तो आप उसके नंबर से पता लगा सकते है कि वह गाड़ी कितनी पुरानी है। इस गाड़ी का मालिक कौन है, कहीं यह चोरी की गाड़ी तो नहीं है ? इस तरह के फ्रॉड से आप बच सकते है।
4. किसी भी Car, Bike कि details पता करने के लिए आपको RTO office जाना नहीं पड़ेगा। आप घर बैठे किसी भी वाहन का पूरा डिटेल चेक कर सकते है।
Gadi Ke Number Se Malik Ka Pata Kaise Karen
गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए 3 तरीके होते है। आप वेबसाइट, ऐप और sms भेजकर गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम पता कर सकते है। बस आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए, तो चलिए जान लेते है gadi number se malik ka naam kaise pata kare
1. सबसे पहले अपने मोबाइल ब्राउज़र में RC Status Vahan लिखकर सर्च करे।
2. अब यह वेबसाइट आपको गूगल सर्च में सबसे ऊपर देखने को मिलेगी, आप इस वेबसाइट को ओपन करे।
3. वेबसाइट ओपन होने के बाद “Enter Vehicle Number” के जगह गाड़ी नंबर लिखे।
4. उसके बाद captcha code को देखकर सही से लिखे और Vahan Search बटन पर क्लिक करे।
5. उसके बाद आपके सामने गाड़ी के मालिक के नाम के साथ गाड़ी की सभी डिटेल show होने लगेगी।
Gadi Ke Number Se Malik Ka Pata Kaise Karen App Se
अगर आप वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप गूगल प्ले स्टोर से RTO Vehicle Information ऐप को डाउनलोड करके गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है। इस app को गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है।
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से RTO Vehicle Information ऐप को डाउनलोड करे।
2. अब इसे ओपन करे और search for vehicle information पर क्लिक करे।
3. उसके बाद गाड़ी नंबर डालकर search बटन पर क्लिक करे।
4. उसके बाद vehicle details show होने लगेगी जैसे Owner Name, Age of vehicle, Registration date आदि।
Gadi Ke Number Se Malik Ka Pata Kaise Karen SMS Se
अगर आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट नहीं है तो आप sms के जरिए भी गाड़ी नंबर से गाड़ी की पूरी डिटेल निकाल सकते है। सबसे पहले आप अपने फोन में sms बॉक्स को ओपन करे और टाइप करना है VAHAN’ गाड़ी नंबर और इसे 07738299899 पर सेंड कर दे।
इसके तुरंत बाद आपके फोन में एक sms आएगा जिसमे गाड़ी की सभी डिटेल लिखी हुई रहती है।
नोट – sms करने पर आपके मोबाइल बैलेंस से 1.50 रुपए का चार्ज कट किया जाता है। अगर आपके फोन में बैलेंस नहीं होगा तो आपका sms सेंड नहीं होगा।
निष्कर्ष (Conclusion) – आज इस आर्टिकल में हमने सीखा Gadi KE Number Se Malik Ka Pata Kaise Karen आप हमारे बताए गए ट्रिक को फॉलो करके रोड दुर्घटना के समय तुरंत उस गाड़ी की फुल डिटेल का पता लगा सकते है। दोस्तो हम उम्मीद करते है अब आप जान गए होंगे गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करते है। अगर हमारी आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इसे शेयर करना न भूले। धन्यवाद…
इसे भी पढ़े –
Leave a Reply