State Bank Ka Ifsc Code Kya Hai 2023:- नमस्कार दोस्तो, अगर आप जानना चाहते है State bank ka ifsc code kya hai तो आज इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय स्टेट बैंक का आईएफएससी कोड पता करने का तरीका बताएंगे। स्टेट बैंक का आईएफएससी कोड पता करने के बहुत सारे तरीके है इसलिए हम आपको उन सभी तरीको के बारे में बताएंगे जिसे फॉलो करके आप तुरंत स्टेट बैंक का IFSC कोड पता कर सके।
अगर आपका अकाउंट एसबीआई के किसी भी ब्रांच में है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके को फॉलो करके स्टेट बैंक का आईएफएससी कोड पता कर सकते है।
IFSC Code क्या है?
IFSC Code का Full Form “Indian Finance System Code” होता है। यह सभी बैंक ब्रांच का Unique Code होता है जिसके मदद से बैंक की पहचान की जाती है। यह कोड 11 Character का होता है। आईएफएससी कोड का इस्तेमाल Electronic Payment में किया जाता है। इसके अलावा आईएफएससी कोड की जरूरत बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए किया जाता है जैसे नेट बैंकिंग, इंटरनेशनल पेमेंट आदि।
State Bank Ka Ifsc Code Kaise Pata Kare
भारतीय स्टेट बैंक का आईएफएससी कोड पता करने के कई सारे तरीके है। इसलिए आज हम आपको उन सभी तरीको को एक एक करके बताने वाले है।
ऑनलाइन स्टेट बैंक का IFSC Code पता करे
- सबसे पहले आप ब्राउजर में banksifsccode.com लिंक को ओपन करो।
- उसके बाद Select Bank Name पर क्लिक करके State Bank Of India को सिलेक्ट करे।
- अब आप अपना राज्य (state) सेलेक्ट करे।
- उसके बाद आप अपना जिला (district) सेलेक्ट करे।
- उसके बाद आप अपना बैंक ब्रांच सेलेक्ट करे।
- अब आपको अपनी बैंक ब्रांच की आईएफएससी कोड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
पासबुक से IFSC Code पता करे
आप पासबुक के जरिए भी अपनी बैंक ब्रांच का आईएफएससी कोड पता कर सकते है। पासबुक में जहा अकाउंट होल्डर नेम, अकाउंट नंबर प्रिंट रहती है उसी पेज में आपको अपने ब्रांच की IFSC Code देखने को मिलेगी।
चेक बुक से IFSC Code पता करे
अगर आपके पास अपने ब्रांच का चेक बुक है तो आप चेक बुक पर अपने बैंक ब्रांच का आईएफएससी कोड देख सकते है। चेक बुक पर भी बैंक ब्रांच का IFSC Code प्रिंट रहती है। इसलिए आप चेक बुक के मदद से भी स्टेट बैंक का आईएफएससी कोड पता कर सकते है।
आखिरी सोच – अगर आपका अकाउंट एसबीआई की किसी भी ब्रांच में है, तो आप इस आर्टिकल में बताएं गए किसी भी तरीके को फॉलो करके स्टेट बैंक का IFSC Code पता कर सकते है। आईएफएससी कोड की जरुरत खाताधारक को कभी न कभी जरूर पड़ती है। लेकिन जरुरत पड़ने पर हमें ये कोड मालूम नहीं होता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप सिर्फ 2 मिनट में ऑनलाइन आईएफएससी कोड पता कर सकते है।
उम्मीद करता हु आप अच्छे से समझ गए होंगे स्टेट बैंक का आईएफएससी कोड ऑनलाइन कैसे पता करते है। अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ नया जानने और सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट लिंक को आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप पर जरूर भेजें ताकि उन्हें भी इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिले। धन्यवाद…
बैंकिंग से रिलेटेड और भी आर्टिकल पढ़े :-
- SBI Bank ka balance kaise check kare
- SBI account me mobile number Register kaise kare
- KOTAK Bank ka CRN Number kaise pata kare
- SBI me Nominee change kaise kare
- SBI Bank me PAN CARD Kaise link kare
- SBI Bank account me Aadhar link kaise kare
- KOTAK Mahindra Bank me Email ID update kaise kare
- Icici Bank Account Activation Status कैसे चेक करें
- HDFC Debit Card Transactions Disable कैसे करें
- आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को बैंक खाते से कैसे लिंक करें
Leave a Reply