Windows 10 में Local User Account Remove/Delete कैसे करे:- हेल्लो रीडर मैं अंतेश सिंह आज आपको बताने जा रहा हु Windows 10 में Local User Account Delete कैसे करे. यदि आप भी विंडोज 10 यूजर है और आप अपने कंप्यूटर में Local User Account Delete करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे है।
आज की यह लेख windows10 यूजर के लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाला है। आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको विंडोज 10 में लोकल यूजर अकाउंट डिलीट करने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हु।
User Account क्या है – What is a User Account?
Windows 10 को access करने के लिए User Account कि जरूरत पड़ती है। आप बिना यूजर अकाउंट के कंप्यूटर डाटा को access नही कर सकते है। अगर हम अपने कंप्यूटर को घर के सदस्यों या किसी अन्य के साथ शेयर करके use करते है तो आप अपना यूजर अकाउंट बनाकर अपने पर्सनल डाटा को सुरक्षित रख सकते है।
विंडोज 10 मे आप एक से अधिक user account बना सकते है और डिलीट कर सकते है। लेकिन यदि आपके कंप्यूटर में जरूरत से ज्यादा यूजर अकाउंट बन चुका है और आप उसे डिलीट करना चाहते है तो चलिए हम आपको बताते है विंडोज 10 मे local user account delete कैसे करे?
Windows 10 में Local User Account Remove/Delete कैसे करे
अगर आप एक विंडोज 10 यूजर है तो आपको पता ही होगा की आप अपने कंप्यूटर में 2 अकाउंट से लॉगिन कर सकते है। पहला Microsoft account और दूसरा User Account
लेकिन यदि आपने जरूरत से ज्यादा यूजर अकाउंट बना रखा है और आप उसे डिलीट करना चाहते है तो इसके 2 सबसे आसान तरीके है। पहला तरीका आप कंप्यूटर मैनेजमेंट में जाकर इसको डिलीट कर सकते हैं और दूसरा तरीका विंडोज की सेटिंग में जाकर डिलीट कर सकते हैं, अब इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।
पहला तरीका: कंप्यूटर मैनेजमेंट से यूजर अकाउंट को डिलीट करे
1. सबसे पहले विंडोज 10 स्टार्ट बटन पर राइट क्लिक करे
2. फिर Computer Management ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
3. अब एक न्यू विंडो ओपन होगी, जिसमें आप Local user and Groups ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. फिर Users ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. अब आपके विंडोज पर जितने भी अकाउंट होंगे आपको दिखाई देंगे, आप जिसे डिलीट करना है उस पर राइट क्लिक करें, फिर Delete ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
6. इसके बाद कन्फर्म करने के लिए फिर YES बटन पर क्लिक करें।
दूसरा तरीका: Windows 10 Settings से Local User Account Remove करे
1. सबसे पहले Start पर क्लिक करके Settings ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
2. फिर विंडोज सेटिंग पेज ओपन होगी।
3. इसमें आप Accounts ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. फिर family & other users ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. अब आपके विंडोज 10 में जितने भी यूजर अकाउंट है सब दिखाई देंगे,
6. आप जिस यूजर अकाउंट को डिलीट करना चाहते है, उस पर क्लिक करे, फिर Remove बटन पर क्लिक करें।
7. अब एक पॉपअप ओपन होगा जिसमे आपको delete account and data बटन पर क्लिक करें।
8. बस इतना करने के बाद आपके विंडोज 10 में लोकल यूजर अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
आखिरी शब्द:
यदि आप एक windows10 यूजर है और आपके कंप्यूटर में एक से अधिक यूजर अकाउंट बने हुए हैं और आप उसे डिलीट करना चाहते हैं तो आप इस लेख में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से windows10 में लोकल यूजर अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
आशा करता हूं इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप जान चुके होंगे Windows 10 में Local User Account को Remove/Delete कैसे करे. अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और इससे आपकी मदद हुई हो तो इस पोस्ट को आप शेयर जरूर करें।
Windows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?
Microsoft Account का Password Reset कैसे करें?
Microsoft Account Kaise Banaye
Leave a Reply