नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताने जा रहे है Windows 10 मे Windows Defender Disable कैसे करे, Windows 10 में Microsoft Defender Antivirus जो built-in anti-malware के साथ आता है। ये एप्लीकेशन आपके कंप्यूटर को वायरस (virus) , पॉप अप(pop up) , वायरस अटैक या फिर किसी भी तरह की Mallcious Activities से बचाता है।
अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी तरह का सॉफ्टवेर इनस्टॉल करते है जो आपके कंप्यूटर के लिए हार्मफुल हो सकता है तो window defender आपको मेसेज शो कर देता है की ये सॉफ्टवेर कंप्यूटर के लिए हार्मफुल है। अतः आसान शब्दों में कहे तो ये एक कंप्यूटर एंटीवायरस की तरह काम करता है और आपके कंप्यूटर को सिक्योर और सेफ रखता है।
हालाँकि कुछ स्थिति में आपको इसे permanently या temporarily रूप से disable करना पड़ सकता है। जैसे यदि आप अपने विंडोज 10 मे कोई दूसरा एंटीवायरस (Norton, Kaspersky) को इनस्टॉल करना चाहते है, तो सबसे पहले Windows 10 मे Windows Defender Disable करना होगा।
इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए मै आपको temporarily और permanently दोनों तरीके से विंडोज 10 मे Windows Defender Disable करना सिखाऊंगा।
Windows 10 Me Windows Defender Disable Kaise Kare
विंडोज 10 मे Windows Defender Disable करना बहुत ही आसान काम है। अगर आप भी अपने कंप्यूटर मे permanently windows Defender Disable करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल मे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
Windows 10 Me Windows Defender Permanently Disable Kaise Kare
Step 1. Windows-key पर क्लिक करें और Start Menu ओपन करें।
Step 2.अब सर्च बॉक्स में gpedit.msc टाइप करें और Enter दबाए
Step 3. उसके बाद सर्च रिजल्ट में Local Group Policy Editor पर क्लिक करें।
Step 4. अब आप बताए गए ऑप्शन पर क्लिक करते जाए Computer Configuration >> Administrative Templates >> Windows Components >> Microsoft Defender Antivirus
जहां आपको पॉलिसी “Turn off Windows Defender Antivirus” ऑप्शन पर डबल-क्लिक करना है।
Step 5. अब आपको Enabled आप्शन को सेलेक्ट करके OK बटन पर क्लिक करना है।
जब आप इस स्टेप को पूरा कर लेते हैं, तो अपने कंप्यूटर को restart करें। उसके बाद आपके कंप्यूटर मे permanently Windows defender disable हो जाएगा लेकिन टास्कबार में अभी भी आपको “शील्ड” आइकन दिखाई देगा, इसलिए आप न घबराए।
Windows 10 Me Windows Defender Temporarily Disable Kaise Kare
यदि आप किसी कार्य को पूरा करने के लिए windows 10 मे Temporarily real-time antivirus protection turn off करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
सबसे पहले विंडोज 10 मे आप Start >> Settings > Update & Security >> Windows Security >> Virus & threat protection >> Manage settings (or Virus & threat protection settings) ऑप्शन मे आना है।
उसके बाद Windows Defender temporarily disable करने के लिए Real-time protection को Turn off कर देना है।
पूरा स्टेप कंप्लीट करने के बाद अपने कंप्यूटर को Restart करे उसके बाद Windows Defender temporarily disable हो जाएगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैंने बताया Windows 10 में Windows Defender को temporarily और permanently disable कैसा किया जाता है। मैं उम्मीद करता हूं मेरी यह आर्टिकल “Windows 10 Me Windows Defender Disable Kaise Kare” आपके लिए हेल्पफुल होगी।
इसे भी पढ़े
Leave a Reply