हेल्लो रीडर मैं आपका दोस्त अंतेश सिंह आज आपको बताने जा रहा हु Windows 10 में लॉगिन पासवर्ड कैसे हटाएं? यदि आप एक विंडोज 10 यूजर है और आप अपने कंप्यूटर में पासवर्ड लगाकर रखे है और अब इसे हटाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। आज इस पोस्ट के जरिए मैं आपको विंडोज 10 में लॉगिन पासवर्ड रिमूव करने का आसान तरीका बतलाने वाला हु।
विंडोज 10 में लॉगइन पासवर्ड लगा कर रखने से जब भी आप अपने सिस्टम को ऑन करते हैं तो आपको पासवर्ड इंटर करने को कहा जाता है। जब तक आप अपने कंप्यूटर में पासवर्ड एंटर नहीं करते आपका कंप्यूटर ऑन नहीं होगा।
आप जितनी बार अपने सिस्टम को ऑन करेंगे आपको उतनी बार पासवर्ड इंटर करने की जरूरत पड़ेगी। लेकिन कभी-कभी हमें कंप्यूटर को दिन में कई बार रीस्टार्ट करने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में कुछ लोग परेशान होकर अपने कंप्यूटर से लॉगिन पासवर्ड को हटाना चाहते है।
यदि आपको भी अपना कंप्यूटर सिस्टम दिन भर में कई बार रीस्टार्ट करना पड़ता है और बार-बार लॉगइन पासवर्ड इंटर करने की जरूरत पड़ती है तो आप अपने विंडोज 10 से लॉगइन पासवर्ड को रिमूव कर सकते हैं।
Windows 10 का logIn Pin Password क्यों हटाये?
Windows 10 में लॉगिन पासवर्ड हटाने के निम्नलिखित कारण है –
1. कंप्यूटर में विंडोज लॉगइन पासवर्ड लगाकर रखने से कंप्यूटर रीस्टार्ट होने में भी अधिक समय लेता है।
2. आप दिन भर में जितने बार अपने सिस्टम को ऑन करते हैं आप को उतनी बार लॉगइन पासवर्ड एंटर करने की जरूरत पड़ती है।
3. अगर आप कभी अपना लॉगइन पासवर्ड भूल जाते हैं, तो इसे रिसेट करने के लिए आपको विंडोज को फॉर्मेट भी करना पड़ सकता है।
4. जब तक आप अपने विंडोज में लॉगिन पासवर्ड एंटर नहीं करते आपका कंप्यूटर सिस्टम ऑन नहीं होगा।
Windows 10 logIn Password Kaise Hataye
1. सबसे पहले नीचे की तरफ सर्च बार में, netplwiz टाइप करके एंटर दबाएं।
2. अब आपके सामने यूजर अकाउंट का पॉपअप विंडो ओपन होगा, जिसमें user must enter a user name and password to use this computer पर टिक मार्क लगा होगा है इसे अन उन टिक करके Apply पर क्लिक करे।
3. अब फिर एक विंडो ओपन होगा, जिसमे आपको अपना लॉगिन पासवर्ड एंटर करके OK बटन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद windows10 में सफलतापूर्वक लॉगइन पासवर्ड रिमूव हो जाएगा।
आखिरी शब्द:
दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Windows 10 में लॉगिन Password कैसे हटाएं? अगर आपको भी अपना कंप्यूटर सिस्टम ऑन करते समय बार बार लॉगिन पासवर्ड इंटर करना पड़ता है तो आप इस पोस्ट में बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने सिस्टम से लॉगिन पासवर्ड को रिमूव कर सकते हैं।
Also Read:
Windows 10 में New User Account कैसे बनाये?
Windows 10 में Local User Account Remove/Delete कैसे करे
Leave a Reply