क्या आप भी जानना चाहते है गूगल में अपना फोटो कैसे डाले तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल में, मैं आपको बताने वाला हु गूगल में अपनी फोटो कैसे डाले
गूगल में डायरेक्ट फोटो अपलोड करने का कोई तरीका नहीं है। लेकिन अगर आप गूगल में अपनी फोटो अपलोड करना चाहते है तो मैं आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिसे फॉलो करके आप गूगल में अपनी फोटो लिस्टेड कर सकते है।
गूगल पर सीधे फ़ोटो अपलोड करने के बजाय, आपको अपनी फोटो ऐसी जगह पर अपलोड करनी होगी जिसके फलस्वरूप आपका नाम सर्च करने पर गूगल पर आपकी फोटो नजर आए।
Google पर Photo upload करना संभव नहीं है। यदि आप गूगल पर फोटो save करना चाहते है, तो आप आर्टिकल में बताए गए तरिके को अपनाएं।
इसे भी पढ़े:-
Mobile Number Se Location kaise Track Kare
Whatsapp Se Location Kaise Bheje
Instagram Reels Video Viral Kaise kare
Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Nikale
Paisa Kamane Wala App Download Kare
Jio Phone se Online Paisa Kaise Kamaye
गूगल में अपनी फोटो कैसे डाले ?
Pinterest पर अकाउंट बनाए
Pinterest एक बहुत ही Popular और Social Media Site है, इसपर आप अपना प्रोफाइल बनाकर अपनी फोटो को गूगल में लिस्टेड कर सकते है। यह एक सोशल साइट है जिसपर आप अपनी फोटो को पब्लिकली पिन कर सकते है।
- सबसे पहले ब्राउजर में Pinterest की Official Website Printerest.Com को open करे।
- फिर SignUp with Google पर क्लिक करके पिंटरेस्ट अकाउंट बनाए।
- फिर अकाउंट बनाने के बाद नीचे saved आप्शन पर क्लिक करे।
- फिर ऊपर राइट कॉर्नर में प्लस + आइकॉन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने दो आप्शन आएगा Board और Pin का आप यहां पिन आप्शन को सिलेक्ट करे और अपनी गैलरी से फोटो को अपलोड करे।
- फिर इमेज का नाम डाले जैसे Antesh और नेक्स्ट करे।
- अब आपका इमेज कुछ दिन बाद पिंटरेस्ट के जरिए गूगल में saved हो जायेगा।
आप Pinterest App का इस्तेमाल करके भी गूगल में अपनी फोटो पिन कर सकते है।
Twitter पर अकाउंट बनाए
ट्विटर दुनिया का सबसे बड़ा सोशल साइट है। इसपर देश के प्रधानमंत्री का भी अकाउंट है। अगर आप गूगल में अपनी फोटो save करना चाहते है तो आप ट्विटर पर अपना प्रोफाइल बनाकर अपनी फोटो को गूगल में लिस्ट करा सकते है।
सबसे पहले ट्विटर कि वेबसाइट twitter.com को ओपन करे और signup बटन पर क्लिक करे।
फिर आप Signup with google पर क्लिक करके अपना ट्विटर अकाउंट क्रिएट करे।
अकाउंट बनाने के बाद आप अपने प्रोफाइल में जाएं और सभी डिटेल को सबमिट करे जैसे प्रोफाइल में अपना फोटो लगाए, अपना नाम भरे।
Instagram पर अकाउंट बनाए
वर्तमान समय में इंस्टाग्राम बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया साइट बन चुका है। इसपर सभी छोटे बड़े सेलेब्रिटी का अकाउंट है। आप इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट प्रोफाइल बनाकर अपने फोटो को गूगल में लिस्टेड करवा सकते है।
सबसे पहले ब्राउजर में instagram.com लिंक को ओपन करे।
फिर login with Facebook पर क्लिक करके अकाउंट क्रिएट करे।
फिर प्रोफाइल में जाकर अपना अकाउंट डिटेल भरे जैसे अपना प्रोफाइल फोटो लगाए, प्रोफाइल Bio लिखे और अगर आपका वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है तो उसका लिंक ऐड करे।
LinkedIn पर अकाउंट बनाए
अगर आप अपनी फोटो को गूगल में देखना चाहते है तो आप LinkedIn पर अपना प्रोफाइल बनाकर अपनी फोटो को गूगल में लिस्टेड कर सकते है।
लिंकडिन एक तरह का सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर बिजनेस टाइप लोग करते है। लेकिन अगर आप लिंकडिन पर अकाउंट बनाना चाहते है तो लिंकडिन आपको फ्री में अकाउंट बनाने की सुविधा प्रदान करता है।
आप ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट के मदद से लिंकडिन पर अकाउंट बना सकते है।
आखिरी सोच – गूगल में सीधे फोटो अपलोड करने का कोई तरीका नहीं है। इसलिए आप पॉपुलर सोशल साइट का इस्तेमाल करके गूगल में अपनी फोटो अपलोड कर सकते है। आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके गूगल में अपनी फोटो अपलोड कर सकते है।
Next Article:
Photo Par Naam Likhne Wala App Download Kare
SBI Bank ka Balance Kaise Check Kare
Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye
Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye
Leave a Reply