फेसबुक पर कमेंट हाइड कैसे करे:- क्या आप भी जानना चाहते है फेसबुक पर कमेंट हाइड कैसे करे तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको फेसबुक पर कमेंट हाइड करने का तरीका बताने जा रहा हु।
यदि आपके फेसबुक पोस्ट पर बहुत स्पैम कमेंट आता है तो आप इसे रोक सकते है। फेसबुक पर स्पैम कमेंट बंद करने का तरीका बहुत आसान है लेकिन बहुत से लोगो को इस ऑप्शन के बारे में पता नही है।
फेसबुक पर कमेंट हाइड करने के बाद सिर्फ आपके दोस्त को ही फेवबुक के नीचे कमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके अलावा अन्य लोगो को आपके फेसबुक पोस्ट पर कमेंट का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा।
यदि आप भी अपने फेसबुक पर कमेंट हाइड करने की सोच रहे है तो आप नीचे आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके कमेंट को हाइड कर सकते है।
फेसबुक पर कमेंट हाइड कैसे करे
यदि आप फेसबुक ऐप का इस्तेमाल करते है तो आप कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके अपने सभी फेसबुक पोस्ट पर कमेंट को हाइड कर सकते है। फेसबुक पर कमेंट हाइड करने के बाद सिर्फ आपके दोस्त ही आपके पोस्ट पर कमेंट कर सकेंगे, इसके अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति आपके पोस्ट पर कमेंट नही कर सकेगा।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को ओपन करे।
फेसबुक ऐप ओपन होने के बाद राइट साइड 3 लाइन मेनू पर क्लिक करे।
इसके बाद Setting & Privacy ऑप्शन पर क्लिक करके Setting ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
इसके बाद अगले पेज में Audience and Visibility सेक्शन में Followers and Public Content पर क्लिक करे।
इसके बाद Public Post Comments में आप Friends ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
इसके बाद आपके फेसबुक पोस्ट पर सिर्फ आपके दोस्त ही कमेंट कर सकेंगे।
किसी एक Post पर comment प्रतिबंधित कैसे करें?
यदि आप किसी एक पोस्ट पर कमेंट प्रतिबंधित करना चाहतें है, मतलब आप जिस पोस्ट पर कॉमेंट हाइड करना चाहते है उस पोस्ट के ऊपर दाएं कोने में तीन बिंदुओं (3 dots) लाइन पर क्लिक करना है और Who Can Comment on Your post ऑप्शन पर टैप करके Friend ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
आखरी सोच – आज इस आर्टिकल में मैने फेसबुक कमेंट हाइड करने का तरीका बताया है। यदि आप चाहते है आपके फेसबुक पोस्ट पर सिर्फ आपके दोस्त ही कमेंट कर सके तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
इस आर्टिकल में मैने स्टेप बाय स्टेप बताया है फेसबुक पर कमेंट हाइड कैसे करे। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
- Facebook account permanently delete kaise kare
- Facebook profile lock kaise kare
- Facebook page delete kaise kare
- Facebook par like kaise badhaye
- Facebook account recovery kaise kare
- Facebook se mobile number kaise hataye
- Facebook account verify kaise kare
- Facebook par name change kaise kare
- Facebook par live stream kaise kare
- Facebook following list private कैसे करे
- Facebook par Email ID kaise change kare
- Facebook पर लाइक हाइड कैसे करे
Leave a Reply