Instagram Par Khud Ko Unblock Kaise Kare:- नमस्कार दोस्तो, आज इस गाइड में हम आपको बताने वाले है Instagram Par Khud Ko Unblock Kaise Kare अगर आप इंस्टाग्राम चलाते है और इंस्टाग्राम पर किसी ने आपको ब्लॉक करके रखा है तो आप इंस्टाग्राम पर खुद को अनब्लॉक कर सकते है।
यूट्यूब पर आपको कई सारी वीडियो देखने को मिल जाती है जिसमे इंस्टाग्राम पर खुद को अनब्लॉक करने का तरीका बताते है जिसमे से 99% वीडियो फेक होती है। जो बिल्कुल भी काम की नही होती और सिर्फ आपका समय बर्बाद होता है।
लेकिन आज इस गाइड में हम आपको इंस्टाग्राम पर खुद को अनब्लॉक करने का एकदम जेनुइन तरीका बताने वाले है जो 100% काम करती है। इस ट्रिक को आप फॉलो करके बस 2 मिनट में अपने आप को अनब्लॉक कर सकते है।
किसी कारण से आपको इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया हैं। जिससे आप सामने वाले से Direct Message नही कर पा रहे हैं। ऐसे में आप खुद को अनब्लॉक करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
आज के समय में इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चुका है। इंस्टाग्राम पर आप स्टार क्रिएटर बनाकर पैसे भी कमा सकते है। कुछ लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल चैटिंग, वीडियो, फोटो शेयर करने के लिए करते है तो कुछ लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए करते है। अगर आपको नही पता है इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए तो इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के कई सारे तरीके है।
खैर इस पोस्ट में हम बात करेंगे इंस्टाग्राम पर खुद को अनब्लॉक कैसे करे? यदि आपको इंस्टाग्राम पर कोई ब्लॉक कर देता है तो आप उससे चैट नही कर सकते ना ही आपको उसकी प्रोफाइल दिखाई देगी।
Instagram Par Koi Block Kar De To Kya Kare
अगर इंस्टाग्राम पर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो सबसे पहले कंफर्म करे की क्या सामने वाला व्यक्ति सच में आपको ब्लॉक किया है की नही! आजकल सिर्फ DM में मैसेज का रिप्लाई नही आने पर लोग सामने वाले के द्वारा खुद को ब्लॉक मान लेते हैं। और गूगल और यूट्यूब पर तरीका खोजने लगते है की इंस्टाग्राम पर खुद को अनब्लॉक कैसे करे?
इंस्टगार्म पर आप ब्लॉक है की नही इसे पता करने के लिए आप सामने वाले के इंस्टा प्रोफइल में जाएं यदि उसके प्रोफाइल में आपको मFollowers, Following, Posts कुछ नही दिखाई दे रहा है तो Follow बटन पर क्लिक करने के बाद भी वह Following या Requested में नही बदल रहा हैं तो आप सच में ब्लॉक है।
Instagram Par Khud Ko Unblock Kaise Kare | इंस्टाग्राम पर खुद को अनब्लॉक कैसे करे
इंस्टाग्राम पर किसी कारण से आपके दोस्त ने आपको ब्लॉक कर दिया है तो आप आसानी से अपने आपको अनब्लॉक कर सकते हैं। नीचे गाइड में हमने स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है जिससे आप इंस्टाग्राम पर खुद को अनब्लॉक कर सकते है –
Step 1 :- Instagram Open करे
सबसे पहले आप अपना Instagram app ओपन करे।
Step 2 :- Profile पर Hold करके रखे
इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद अपने profile आइकन पर Hold करके रखना है।
Step 3 :- Add Account पर Click करे
Profile आइकन पर Hold करके रखने के बाद आपको Add Account का ऑप्शन मिलेगा आप इसपर टैप करे।
Step 4 :- नया Account बनाए
अब आपको एक नया अकाउंट बना लेना है आप अपनी एक नई इंस्टाग्राम आईडी किसी दूसरी नाम से बनाए।
Step 5 :- Instagram Home page मे जाए
अब आपको अपने Instagram के Home page में जाना है।
Step 6 :- Message पर Click करे
इंस्टाग्राम होम पेज पर आपने के बाद आपको राइट साइड ऊपर कॉर्नर में Message आइकन दिखाई देगा आप ऊपर क्लिक करे।
Step 7 :- Pencil icon पर Click करे
Message में आने के बाद आपको फिर से उपर कॉर्नर मे pencil आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
Step 8 :- Block की हुई Account Search करे
इसके बाद अब आपको उस id को Search कर लेना है जिसने आपको Block किया है।
Step 9 :- Block Id पर Chat कर लेना है
इसके बाद उस व्यक्ति से बात करने के लिए आपको एक trick अपनाना है आपको वह दोनो id को add कर लेना है। दोनो id से का एक Chat Group बना लेना है।
फिर इसके बाद पुराने Id को Open करके Message icon में आना है फिर यहां आपको वह Group दिखाई देगा। उसमे आपको Request का Message भेज कर Send कर देना है
फिर इसके बाद अगर आपके Request Message को स्वीकार कर लेता है, तो समझ लीजिए आपका Id Unblock कर दिया गया है।
इस तरह से आपको भी किसी ने Block कर दिया हो तो आसानी खुद को Unblock कर सकते है।
आखिरी शब्द:
अगर आपके फ्रेंड ने आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है तो आप उससे चैट करने के लिए एक नई id से ग्रुप बनाकर आप उसके साथ चैट कर सकते है। इस ट्रिक से आप इंस्टाग्राम पर खुद को अनब्लॉक कर सकते है और अपने फ्रेंड को अपनी ओरिजिनल Instagram Account को Unblock करने के लिए कह सकते है। क्युकी इंस्टाग्राम की कोई भी ऐसी ट्रिक नहीं है जोकि आपको खुद को ऐसा ऑप्शन दे की आप अपने आप को इंस्टाग्राम से अनब्लॉक कर सके।
Also Read:
Leave a Reply