नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हुव्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?यदि आप भी व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो आज की यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है। आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करने का बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा।
जैसा की सभी लोगो को पता है व्हाट्सएप पर हम डाक्यूमेंट्स, फोटो, कांटेक्ट बहुत कुछ शेयर कर सकते हैं इसके अलावा हम व्हाट्सएप से वॉइस और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते है। लेकिन क्या आपको पता है अब आप व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकते है।
आज इस लेख में मैने कुछ ऐसे बेहतरीन ऐप के बारे में बताया है जिनके इस्तेमाल से आप व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते है। इंटरनेट पर आपको कई सारे fake एप्लीकेशन मिल जाता है जिनको डाउनलोड करने के बाद सिर्फ आपका टाइम और इंटरनेट डाटा बर्बाद होता है।
लेकिन नीचे लेख में मैने जितने भी ऐप के बारे में बताया है उनको मैने खुद पहले इस्तेमाल करके देखा है। यह सभी एप्लीकेशन व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करते है। यदि आप भी व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।
व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?
व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए आप अपने फोन मेंApp Call Recorderएप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए यह बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप को डाउनलोड करके आप व्हाट्सएप की ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग करना शुरू कर सकते है।
Whatsapp Call Record kaise kare in hindi?

1- सबसे पहले आप अपने फोन में App Call Recorder एप्लीकेशन को download करे।
2- एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करे और सभी पर्मिशन को allow करे।
3- सभी पर्मिशन देने के बाद आपको इसे enable करना होगा।
4- Enable करने के लिए ऊपर लेफ्ट साइड दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करे।
5- फिर आपको यहाँ Enable का एक ऑप्शन दिखेगा इसे ON करे।
6- अब इस App में पूरी सेटिंग हो चुका है। अब आप इस एप्लीकेशन से बाहर निकले।
7- इसके बाद आप जब कभी भी किसी से Whatsapp call करेंगे तो उस कॉल की रिकॉर्डिंग ऑटोमैटिक होकर रिकार्ड इस App मे save होती रहेगी।
8- Whatsapp call recording को देखने के लिए इस App को ओपन करे।
9- इसके बाद आपको यहाँ सभी Whatsapp call recording लिस्ट दिखाई देगी।
व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग करने के लिए Top 5 ऐप
1. Real Call Recorder
व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग करने के लिए यह बेहतरीन ऐप है। इस ऐप को डाउनलोड करके आप अपने फोन में व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते है। व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग करने के लिए यह सबसे लोकप्रिय call recorder app में से एक है। इस ऐप के इस्तेमाल से आप Whatsapp messenger, viber, Skype के कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। यह ऐप न केवल Incomming call की recording करता है बल्कि यह Outgoing call की भी recording करने में सक्षम है। यह ऐप व्हाट्सएप की कॉल को MP3 फॉर्मेट में रिकॉर्ड करता है।
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसे आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करना शुरू कर सकते है।
2. Messenger Call Recorder app
व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग करने के लिए यह एप्लीकेशन भी बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप व्हाट्सएप और मैसेंजर की कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
- जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो ये आपसे इसे enable करने को कहेगा। आप इसे ENABLE NOW पर क्लीक करके एक्टिव करे।
- इसके बाद यह ऐप ऑटोमैटिक आपके व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग करना शुरू कर देगा।
- आप इसकी सेटिंग चेंज करने के लिए accessibility में Messenger Call Recorder app पर क्लीक करके कर सकते है।
3.automatic call recarder

WhatsApp की कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए यह एप्लीकेशन भी बहुत ज्यादा पॉपुलर है। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको automatic call recarder एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
- डाउनलोड होने के बाद आप इसे ओपन करे और सभी परमिशन को allow करे।
- आप जब भी व्हाट्सएप पर कॉल करे तब आप इस app को ओपन करके कॉल रिकार्ड स्टार्ट करे
- और जब आपकी बात खत्म हो जाये , तब आप इसे बंद कर दे
- इस तरह आप अपने मोबाइल में किसी भी Whatsapp Call को रिकार्ड कर सकते है।
4.Call Recorder Cube ACR

व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए यह एप्लीकेशन भी आप डाउनलोड कर सकते हैं। व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग करने के लिए या बहुत ही अच्छा कॉल रिकॉर्डर ऐप है। यह पूरी तरह से एक free recoder app है जो किसी भी Incoming और outgoing call को record करने में आपकी मदद करता है। इस ऐप के इस्तेमाल से आप whatsapp, Viber, Line, Emo, Skype, Telegram की कॉल रिकॉर्ड कर सकते है। यह ऐप ऑटोमैटिक आपके फोन में सभी कॉल की रिकॉर्डिंग करता है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है।
5.Call Recorder for WhatsApp

इस ऐप को व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए बनाया गया है। व्हाट्सएप पर किसी भी कॉल की रिकॉर्डिंग करने के लिए यह एक बहुत ही सरल और कुशल ऐप है। यह ऐप रिकॉर्ड की गई फाइल को MP3, MP4, FLV और other file format में save करके रखता है। यह ऐप सभी Incoming और Outgoing Whatsapp call की रिकॉर्डिंग करता है।
Whatsapp video call को कैसे रिकॉर्ड करे?
व्हाट्सएप्प पर video call की रिकॉर्डिंग करने के लिए आप अपने मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप को डाउनलोड करके व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है।
अगर आपके phone में Inbuilt screen recording app है तो आप इसका प्रयोग कर सकते है अगर नही है तो आप अपने फोन में Rec. Screen Recorder या AZ Screen Recorder दोनो में से किसी एक एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
जब आप व्हाट्सएप पर किसी से वीडियो कॉल कर रहे हो तब आपको इन एप्लीकेशन को ओपन करके स्क्रीन रिकॉर्डिंग चालू कर देना होगा। हालांकि व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग करने का कोई ऑफिशियल तरीका नही है फिर भी यदि आप व्हाट्सएप वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो आप बताए गए तरीके से व्हाट्सएप वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते है।
निष्कर्ष– दोस्तो, आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया “व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें” आशा करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग करने का तरीका अच्छे से समझ गए होंगे। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और इस लेख से आपकी मदद हुई हों तो इसे आप शेयर जरूर करे।
इसे भी पढ़ें:
Whatsapp Me Language Change Kaise Kare
Whatsapp Me Theme Change Kaise Kare
Whatsapp Par Group Delete Kaise Kare
Whatsapp Me Two Step Verification Enable Kaise Kare
Whatsapp Me Auto Reply Kaise Kare
Bina Mobile Number Ke Whatsapp Kaise Chalaye
Leave a Reply