Jio Phone Me Play Store Kaise Download Karen 2023:- जिओ फोन इंडिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। यह फोन 4G होने के कारण घर घर में देखने को मिल जाता है। इसमें whatsapp, Facebook, youtube सभी Apps को चला सकते है और download कर सकते है।
इसके अलावा jio फ़ोन में आपको video calling का भी feature मिलता है। यदि आप जिओ फ़ोन यूजर है और आप जानना चाहते है Jio Phone Me Play Store Kaise Download Kare तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है
यह सवाल बहुत से जिओ फोन यूजर के मन में आता है क्या जिओ फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते है या नहीं? तो आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी जिओ फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें ?
जबसे JIO Phone को बाजार में उतारा गया है तब से लेकर अब तक जिओ फ़ोन काफी पॉपुलर रहा है क्योंकि जिओ फ़ोन इंडिया का सबसे सस्ता फ़ोन और किफ़ायती फ़ोन है जो जिओ कंपनी 1500₹ में हमे volte फ़ोन प्रोवाइड कराती है।
गूगल प्ले स्टोर एक ऐसा ऐप है जो सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में देखने को मिल जाता है गूगल प्ले स्टोर से आप अपने स्मार्टफोन में तरह-तरह के ऐप और गेम डाउनलोड कर सकते है।
लेकिन जिओ फ़ोन स्मार्टफोन होने के बाद भी इसमें गूगल प्ले स्टोर नहीं रहता है ऐसे में लोग अपने जिओ फ़ोन में गेम तथा एप्प डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर एप्प को डाउनलोड करना चाहते है।
आपके जानकरी के लिए बता देना चाहता हु जिओ फ़ोन एक तरह का स्मार्टफोन है लेकिन इसकी ऑपरेटिंग सिस्टम Kai OS पे रन करता है। यह एक नार्मल एंड्राइड स्मार्टफोन से बिलकुल अलग होता है।
क्या जिओ फोन में play store download कर सकते है ?
नहीं, jio फ़ोन में आप play store को download तो कर सकते है लेकिन जिओ फोन में इसे रन नहीं करा सकते क्योंकि play store android phone के लिए बनाया गया है जबकि jio phone kai os पर चलता है इसलिए आप jio phone में play store नहीं चला सकते है। लेकिन अगर आप फिर भी जिओ फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करके चेक करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
Jio Phone Me Play Store Kaise Download Karen
जिओ फ़ोन में play store डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान देना होगा और हमारे बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको जिओ फ़ोन का डेटा ऑन करना है।
- उसके बाद आपको जिओ फ़ोन का ब्राउज़र ओपन करना है और सर्च करना है play store
- Play store सर्च करने के बाद आपको सबसे फर्स्ट वाली वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको play store का लोगो दिखाई देगा और उसके नीचे आपको डाउनलोड का आप्शन मिलेगा।
- आपको बस उस डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप के jio phone में play store डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
Jio Phone में Apps Downlaod कैसे करें
हमने आप को पहले ही बता दिया है कि आप अपने जिओ फ़ोन में play store जैसे external source app नही चला सकते है। लेकिन आप को निराश होने की जरूरत नही है। आप जिओ फ़ोन में play स्टोर की तरह jio store को जिओ फ़ोन में चला कर अपने मनचाहे app या games डाउनलोड कर सकते है। जिओ फ़ोन में एप्प्स डाउनलोड करना बहुत ही आसान काम है। आप जिओ स्टोर से jio फ़ोन में एप्प्स को आसानी से डाउनलोड या install कर सकते है। इसके लिए आप हमारे बातये गए स्टेप को फॉलो करें।
Step 1.सबसे पहले अपने जियो फोन के मेनू बटन पर क्लिक करें।
Step 2.अब आप को menu बहुत सारी एप्लीकेशन देखने को मिल जाती है जिसमें एक Jio Store एप्लीकेशन भी मौजूद रहती है।
Step 3.अब आपको Jio Store एप्लीकेशन को ओपन करना है जिसमें आपको कई तरह के Apps देखने को मिल जाते हैं जैसे टॉप क्रिकेट गेम्स, एक्शन गेम्स, कार एंड बाइक गेम और भी बहुत सारे।
Step 4.अब आप Jio Store में अपने अनुसार कोई भी app सर्च करके उसे जिओ फ़ोन में install कर सकते है।
Step 5. अप्प इंस्टॉल होने के बाद आप उसे अपने Jio Phone में चला सकते हैं।
इस प्रकार आप अपनेJio Phone से App download कर सकते हैं जिओ फ़ोन में एप्प तथा गेम डाउनलोड करने का यह एक दम ऑफिसियल तरीका है।
FAQ For Jio Phone Play Store Download In Hindi
क्या जिओ फोन में Play Store डाउनलोड कर सकते हैं?
नहीं जिओ फोन में Play Store डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
जिओ फोन में App कैसे डाउनलोड करें?
Jio Store से आप अपने जिओ फोन में App डाउनलोड कर सकते हैं।
जिओ फोन में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम है?
जिओ फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
जिओ फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?
आप जिओ फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड नहीं कर सकते हैं क्योकि Play Store सिर्एंफ ड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया है।
दोस्तों इस लेख में हमने आपकोजिओ फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करने की पूरी सच्चाईबताई है अगर आप अपने जिओ फ़ोन में एप्प डाउनलोड करना चाहते है तो आप Jio Phone में मौजूद स्टोर का इस्तेमाल करें क्योंकि अगर आप किसी Google Play Store से App डाउनलोड करते है तो वह आपके jio Phone में इनस्टॉल नही होगा।
इस लेख को पढने के बाद आप अछे से समझ गए होंगे Jio Phone में Play store डाउनलोड क्यों नही होताअगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरुर करे।
इसे भी जरूर पढ़ें –
Leave a Reply