Windows 10 में New User Account कैसे बनाये?:- हेल्लो रीडर मैं अंतेश सिंह आज आपको बताने वाला हु Windows 10 में New User Account कैसे बनाये? अगर आप windows 10 यूजर है और आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में New User Account बनाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे है।
विंडोज 10 में एक से अधिक यूजर अकाउंट बनाने की सुविधा मिलती है। यदि आप अपने windows10 में एक नया यूजर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते है। विंडोज 10 में यूजर अकाउंट बनाने के कई सारे फायदे होते है।
मान लीजिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप को आपके घर के सदस्य भी इस्तेमाल करते हैं और आप चाहते हैं कि आपकी पर्सनल डाटा कोई एक्सेस ना कर सके तो आप अपना पर्सनल यूजर अकाउंट बनाकर अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं। विंडोज 10 में न्यू यूजर अकाउंट बनाने के बाद दूसरा कोई यूजर पर्सनल डाटा को Access नहीं कर सकता है।
इसके अलावा विंडोज 10 में न्यू यूजर अकाउंट बनाने के और भी कई सारे फायदे है जैसे की आपकी ब्राउजर हिस्ट्री कोई नहीं देख सकता है, कंप्यूटर में आपकी पर्सनल फोटो, फाइल, वीडियो कोई भी नही देख सकता है।
यदि आप भी अपने windows10 में नया यूजर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो नीचे लेख में मैंने बहुत ही आसान तरीका बताया है आप बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके विंडोज 10 में नया यूजर अकाउंट जोड़ सकते हैं।
Windows 10 में New User Account कैसे बनाये?
Method 1: Windows 10 में New User Account कैसे add करे
1: सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करे और Settings ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
2: इसके बाद आप Accounts ऑप्शन पर क्लिक करे
3: फिर family & other users पर क्लिक करे।
4: अब आपको add someone else to this pc आप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करे।
5: अब एक नया पेज ओपन होगा, जहा आपको ईमेल और फोन नंबर एंटर करने को कहा जायेगा। आप इसे skip करके नीचे वाले ऑप्शन I don’t have this person’s sign-in information पर क्लिक करे।
6: फिर एक एक नया पेज ओपन होगा जिसमे सबसे नीचे Add a user without a Microsoft account ऑप्शन पर क्लिक करना है।
7: अब एक न्यू पॉपअप विंडो ओपन होगा, जिसमें आप अपना यूजरनेम टाइप करें और अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट करे।
8: फिर नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके विंडोज 10 में नया यूजर अकाउंट add हो जायेगा।
Method 2: विंडोज 10 में New User Account बनाने का दूसरा तारिक –
1: सबसे पहले Start बटन पर राइट क्लिक करे।
2: इसके बाद Computer Management ऑप्शन को चुने।
3: अब एक नया विंडो ओपन होगा जिसमे आपको Local user and Groups ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4: फिर users पर क्लिक करे।
5: अब आपके कंप्यूटर में जितने भी users account है सब की लिस्ट दिखाई देगी। New User अकाउंट Add करने के लिए इसी पेज में खाली जगह पर राइट क्लिक करे।
6: फिर New User… ऑप्शन पर क्लिक करे।
7: इसके बाद यूजरनेम टाइप करें, फुल नाम टाइप करें, डिस्क्रिप्शन के अंदर आप अपने बारे में कुछ लिखे और लास्ट में अकाउंट पासवर्ड लिखकर Create बटन पर क्लिक करें।
8: इसके बाद सफलतापूर्वक विंडोज 10 में New User Account Add हो जायेगा।
आखिरी शब्द:
दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Windows 10 में New User Account कैसे बनाये? इस लेख के जरिए मैंने आपको windows10 में न्यू यूजर अकाउंट बनाने के दो सबसे आसान तरीकों के बारे में बताया है आप इस आर्टिकल में बताएगा प्रोसेस को फॉलो करके windows10 में आसानी से नहीं हुई और अकाउंट जोड़ सकते हैं। आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी जरूर मदद हुई है। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें।
Also Read:
Leave a Reply