Webpage को PDF में कन्वर्ट कैसे करे 2023:- यदि आप भी जानना चाहते हैं Webpage को PDF में कन्वर्ट कैसे करे तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है।
आप किसी भी वेबपेज को पीडीएफ फाइल में बदल सकते है। वेबपेज को पीडीएफ में बदलने का तरीका बहुत ही आसान है। इंटरनेट पर कई सारे टूल उपलब्ध है जिनके मदद से आप वेबपेज URL को इंटर करके उसे पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते है।
इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर भी कई सारे ऐप मौजूद है जिनके इस्तेमाल से आप वेबपेज को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते है।
यदि आप किसी इनफॉर्मेटिव वेबपेज को अपने फोन में save करके रखना चाहते है तो आप वेबपेज URL के मदद से उसे पीडीएफ फाइल बनाकर अपने फोन में save कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको सबसे आसान तरीका में Webpage को PDF में कन्वर्ट करने का तरीका बताऊंगा। तो चलिए अब आपको बताते है Webpage को PDF में कन्वर्ट कैसे करे।
Webpage को PDF में कन्वर्ट कैसे करे (मोबाइल में)
वेबपेज को पीडीएफ फाइल में बदलने के लिए web2pdfconvert.com वेबसाइट बहुत ही अच्छा टूल है। इस टूल के मदद से आप किसी भी वेबपेज को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले ब्राउजर में https://www.web2pdfconvert.com/ लिंक को ओपन करे।
स्टेप 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद आप उस वेबपेज URL को बॉक्स में इंटर करे।
स्टेप 3: वेबपेज यूआरएल इंटर करने के बाद आपको कन्वर्ट पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: इसके बाद ऑटोमैटिक प्रोसेसिंग शुरू होगा, प्रोसेसिंग पूरा होने के बाद आप पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करे। इसके बाद सफलतापूर्वक वेबपेज पीडीएफ फॉर्मेट में बदल जाएगा।
Webpage को PDF में कन्वर्ट कैसे करे (कंप्यूटर में)
कंप्यूटर में वेबपेज को पीडीएफ में बदलने का तरीका बहुत आसान है। कंप्यूटर में वेबपेज को पीडीएफ में बदलने के लिए आपको अलग से किसी टूल की जरूरत नहीं पड़ती है। सभी कंप्यूटर विंडोज में webpage to PDF converter का ऑप्शन मौजूद रहता है।
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर क्रोम ब्राउजर में उस वेबपेज को ओपन करे जिसे आप पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते है।
2. वेबपेज ओपन होने के बाद आप अपने कंप्यूटर में Ctrl+P बटन प्रेस करे।
3. इसके बाद पेज preview आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
4. अब वेबपेज पीडीएफ फॉर्मेट में save करने के लिए Change बटन पर क्लिक करे और Save as PDF पर क्लिक करे।
वेबपेज को पीडीएफ में बदलने वाला एप्स
Web to PDF Nice Converter
यदि आप वेबपेज को पीडीएफ में बदलने वाला एप्स डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है। वेबपेज को पीडीएफ में बदलने के लिए यह बहुत अच्छा ऐप है। इसमें आपको शेयर का भी ऑप्शन मिल जाता है। इस ऐप को प्ले स्टोर से 100K लोगों ने डाउनलोड किया है।
- सबसे पहले प्ले स्टोर से Web to PDF Nice Converter को डाउनलोड करे।
- ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करे और Enter Web Address के जगह वेबपेज का url इंटर करे जिसे आप पीडीएफ में बदलना चाहते है।
- इसके बाद आप save pdf to device storage पर क्लिक करे।
- इसके बाद सफलतापूर्वक वेबपेज पीडीएफ में बदल जाएगा।
वेबपेज को पीडीएफ में बदलने के लिए यह बहुत ही अच्छा ऐप है इस ऐप को आप अपने फोन में डाउनलोड करके किसी भी हुए पेज को पीडीएफ में बदल सकता है या एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है प्ले स्टोर पर इसकी डाउनलोडिंग एक लाख से भी ज्यादा है।
- सबसे पहले अपने फोन में Convert web to PDF एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
- एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें और आप जिस हुए पेज को पीडीएफ में बदलना चाहते हैं उसका लिंक बॉक्स में पेस्ट करें।
- इसके बाद आपको कन्वर्ट का बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके वेबपेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करें।
- वेबपेज पीडीएफ में कन्वर्ट होने के बाद आप उसे अपने फोन में डाउनलोड करें।
आखरी सोच –
आज इस आर्टिकल में मैने webpage को PDF में कन्वर्ट करने का तरीका बताया है। किसी भी वेबपेज को पीडीएफ में बदलने के लिए इस आर्टिकल में मैंने आपको तीन तरीका बताया है जिसे फॉलो करने के बाद आप किसी भी वेबपेज को पीडीएफ में बदलकर save कर सकते है।
उम्मीद करता हूं अब आप अच्छे से समझ गए होंगे वेबपेज को पीडीएफ में कन्वर्ट कैसे करते है। आशा करता हूं इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद होगी, अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल लिंक को आप फेसबुक व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़ें:
- Google मे अपनी Photo कैसे डाले
- Whatsapp se Live Location kaise bheje
- Jio Phone से पैसा कैसे कमाए
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे
- 1 नंबर से 2 व्हाट्सएप कैसे चलाएं
- Paytm visa debit card apply कैसे करे
- Jameen ki registry kaise hoti hai
- Instagram reels par view kaise badhaye
- Instagram se Facebook account Unlink कैसे करे
- Windows 10 logIn Password Kaise Hataye
- Apne Naam Ka Wallpaper Kaise Banaye
Leave a Reply