Whatsapp Me Auto Reply Kaise Kare:- क्या आप भी जानना चाहते है Whatsapp में Auto Reply कैसे करे, तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग आर्टिकल पढ़ रहे है आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको व्हाट्सएप में ऑटो रिप्लाई करने का तरीका बताने वाला हु।
बहुत से लोग ऐसे लोग है जिन्हे व्हाट्सएप पर बहुत सारे मैसेज आते रहते है जिससे सभी मैसेज का रिप्लाई करना उनके लिए बहुत मुश्किल काम हो जाता है। यदि आपके भी व्हाट्सएप पर बहुत से मैसेज आते है तो आपको घबराने की जरूरत नही है।
आप अपने व्हाट्सएप में Auto Reply को सेट करके बिना व्हाट्सएप ओपन किए मैसेज का रिप्लाई भेज सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई सारे एप्लीकेशन मौजूद है जिनके मदद से आप Whatsapp में Auto Reply कर सकते है।
आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको WhatsApp Par Auto Reply Kaise Kare इसके बारे में बताने वाला हु। अगर आप whatsapp का इस्तमाल करते है और आपको व्हाट्सएप पर सभी लोगो के massage का जवाब देने का समय नहीं है तो आप auto reply इस्तेमाल कर सकते है।
Whatsapp Me Auto Reply Kaise Kare
व्हाट्सएप में ऑटो रिप्लाई करने के बहुत सारे तरीके है। व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई करने के लिए कुछ ऐसे एप्लीकेशन उपलब्ध है जो ऑटो रिप्लाई की सुविधा प्रदान करते है। आप इन एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करके व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई कर सकते है।
#1: WhatsAuto Application
व्हाट्सएप पर किसी के मैसेज का auto reply देने के लिए यह बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है। यह व्हाट्सएप मैसेज के लिए ऑटो रिप्लाई की सुविधा प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन को आप अपने फोन में डाउनलोड करके व्हाट्सएप पर किसी को ऑटो रिप्लाई दे सकते है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसे आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsAuto Reply App लिखकर सर्च करना है और इसे अपने फोन में डाउनलोड कर है।
- एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आप इसे ओपन करे, इसके बाद आपको auto reply का ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
- अब आपको एक notification प्राप्त होगा इसमें आपको WhatsAuto Access को Enable कर देना हैं।
- इसके बाद आपके फोन में auto reply Enable हो जायेगा।
- दिया आप Auto Reply के लिए जो Text डालना चाहते है उसे लिखे।
- इसमें आपको कॉन्टैक्ट manage करने का भी ऑप्शन मिलता है आप उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट कर सकते है जिसे आप ऑटो रिप्लाई करना चाहते है।
#2: WhatsApp Business App
आप अपने फोन में Whatsapp Business App को डाउनलोड करके व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई कर सकते है। व्हाट्सएप बिजनेस में ऑटो रिप्लाई का ऑप्शन मौजूद है। यह whatsapp का official application है जिसका इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में WhatsApp Business App को डाउनलोड करके install करे।
- अब आपको setting में जाना है जहा आपको Business Settings का ऑप्शन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करें।
- अब आपको इसमें Away message का ऑप्शन नजर आएगा। इसमें आपको Send away message पर क्लिक करना है।
- अब अगर whatsaap पर सभी massage का auto रिप्लाई देना चाहते है तो OK पर क्लिक करे।
- अब आपको समय चुनने का विकल्प मिलेगा उसमे आप समय चुन ले की कब आपको ऑटो रिप्लाई करना है।
- अब आप उन लोगो को सेलेक्ट करे जिन्हे आप ऑटो रिप्लाई करना चाहते है।
- सब सेटिंग करने के बाद save पर क्लिक कर देना है। इसके बाद सफलतापूर्वक व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई ऑन हो जायेगा।
#3: AutoResponder Application
व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई करने के लिए यह एप्लीकेशन भी बहुत अच्छा है। इस एप्लीकेशन में ऑटो रिप्लाई करने का ऑप्शन मौजूद है। व्हाट्सएप पर मैसेज का ऑटो रिप्लाई देने के लिए आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आप अपने फोन में प्ले स्टोर से AutoResponder ऐप को डाउनलोड करे।
- एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आप इसे ओपन करे और नोटिफिकेशन सेटिंग पर क्लिक करे।
- अब आपको इस ऐप में (+) का icon दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
- अब आपको Received Message का ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे और आप text रिप्लाई में देना चाहते है उसे लिखे।
- फिर आप उन लोगो को सेलेक्ट करे जिन्हे आप मैसेज का ऑटो रिप्लाई देना चाहते है।
आखिरी सोच – अगर आप व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई करना चाहते है तो आज इस आर्टिकल में मैने व्हाट्सएप में auto reply करने का तीन सबसे आसान तरीका बताया है। उम्मीद करता हु आप अच्छें से समझ गए होंगे Whatsapp में Auto Reply कैसे करते है? अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
- WhatsApp Theme Change Kaise Kare
- WhatsApp Group Mute Kaise Kare
- WhatsApp Me Language Kaise Badle
- WhatsApp Se Live Location Kaise Bheje
- WhatsApp Me Two Step Verification Enable कैसे करे
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
- Instagram Par Like Kaise Badhaye
- WhatsApp से PNR और Train लाइव स्टैटस कैसे चेक करें
Leave a Reply