Whatsapp Par Blue Tick Kaise Hataye 2023:- क्या आप भी जानना चाहते है whatsapp par blue tick kaise hataye तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल में मैंने whatsapp blue tick off करने का तरीका बताया है।
यदि आप whatsapp blue tick off करने की सोच रहे है तो आपको किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। व्हाट्सएप में blue tick off करने का ऑप्शन पहले से मौजूद है। लेकिन इस ऑप्शन के बारे में बहुत से लोगो को पता नही है।
जैसा की आप जानते ही होंगे व्हाट्सएप पर जब आपका दोस्त आपको मैसेज भेजता है और आप उसके मैसेज को पढ़ लेते है तो मैसेज भेजने वाले को ब्लू टिक मिल जाता है। ठीक इसी तरह जब आपके WhatsApp Message को Read कर लिया जाता है तो उस मैसेज पर blue Tick आपको दिखने लगता है,
व्हाट्सएप के इस फीचर को Read Receipt कहा जाता है। व्हाट्सएप का यह बहुत ही अच्छा फीचर है जिससे पता चल जाता है की मैसेज seen हुआ है की नही, आपके Chat Experience को बहुत भी बेहतर बनाता है।
लेकिन कुछ लोगो व्हाट्सएप का यह Read Receipts वाला फीचर बंद करना चाहते है, क्योकि वो नही चाहते है कि मैसेज पर ब्लू टिक दिखे। यदि आप एक व्हाट्सएप यूजर है तो आप जानते ही होंगे WhatsApp पर जब आपके दोस्त आपको मैसेज भेजते है और आप उनका मैसेज seen कर लेते है तो आपको रिप्लाई करना पड़ता है।
ऐसे में बहुत से लोग जानना चाहते है की व्हाट्सएप से ब्लू टिक कैसे हटाए जिससे मैसेज पढ़ने के बाद दोस्त को पता न चले। की उनका मैसेज seen हुआ है।
इसलिए आज इस आर्टिकल में मैंने एक व्हाट्सएप ट्रिक बताया है जिसे फॉलो करने के बाद आप अपने फ्रेंड का मैसेज देख लेंगे तो भी आपके दोस्त को इसका पता नही चलेगा, क्योकि Message में Blue Tick नही Show करेगा।
तो चलिए अब जान लेते है whatsapp से blue tick kaise hataye
Whatsapp Par Blue Tick Kaise Hataye
सबसे पहले मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करे।
इसके बाद आप राइट साइड ऊपर 3 डॉट लाइन पर क्लिक करे।
इसके बाद एक पॉप अप बॉक्स में सेटिंग ऑप्शन को चुने।
सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में अकाउंट ऑप्शन को चुने।
इसके बाद आप Privacy ऑप्शन को चुने।
इसके बाद आपको Read Receipts का ऑप्शन दिखाई देगा आप इसे off करे।
इस तरह आप कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करते हुए व्हाट्सएप ब्लू टिक को ऑफ कर सकते है। उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे whatsapp par blue tick kaise hataye,
अगर यह व्हाट्सएप ट्रिक वाली आर्टिकल आपको पसंद आई है और इससे आपकी मदद हुई है तो आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे।
इसे भी पढ़ें:
- Whatsapp Me Language Change Kaise Kare
- Whatsapp Chat Mute Kaise Kare
- Whatsapp Me Theme Change Kaise Kare
- Whatsapp Par Group Delete Kaise Kare
- Whatsapp Me Two Step Verification Enable Kaise Kare
- Whatsapp Me Auto Reply Kaise Kare
- Bina Mobile Number Ke Whatsapp Kaise Chalaye
- Whatsapp Par Group Kaise Banaye
- Whatsapp Number Hide Kaise Kare
Leave a Reply