WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे:- क्या आप भी जानना चाहते है आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल कौन कौन देखता है तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हु। आज इस आर्टिकल के मदद से मैं आपको WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हु। अभी बहुत से ऐसे व्हाट्सएप यूजर है जो जानना चाहते है कि आखिर उनकी WhatsApp DP को कौन कौन देखता है।
अगर आप भी जानना चाहते है की आपकी भी व्हाट्सएप प्रोफाइल को कौन कौन देखता है तो आप आसानी से पता कर सकते है। हालाकि यह काम आप व्हाट्सएप ऐप से पता नही कर सकते है क्योंकि यह फीचर WhatsApp में देखने को नहीं मिलता है। लेकिन इंटरनेट में कई ऐसे एप है जो आपको इस तरह की जानकारी फ्री में प्रोवाइड करते है।
आप Whats Tracker ऐप से पता कर सकते है की आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल को कौन कौन देखता है। यह एप पहले प्लेस्टोर में मौजूद था लेकिन कुछ कारणों की वजह से अब इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।
लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप इस ऐप को गूगल पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए गूगल में Whats Tracker Apk Download लिखकर सर्च करना करे। इसके बाद सर्च रिजल्ट में कई वेबसाइट ओपन होगी आप वहा से whatsapp tracker ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
चलिए अब आपको बताते है व्हाट्सएप ट्रैकर ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे कैसे इस्तेमाल करना है।
Whats Tracker से WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे
1. सबसे पहले Whatsapp tracker एप को डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टाल करे।
2. उसके बाद ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे।
3. ऐप ओपन होने के बाद आप Agree And Continue पर क्लिक करे।
4. अब आप अपना देश (country) चुने और अपना व्हाट्सएप नंबर एंटर करके sign in पर क्लिक करे।
5. फिर अगले पेज में आपको अपना नाम एंटर करना है और जेंडर सिलेक्ट करना है male या female उसके बाद Let’s Go बटन पर क्लिक करे।
6. इसके बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा यहां आपको Allow करते जाना है।
7. इसके बाद एप के होमपेज पर 3 आप्शन टैब दिखाई देंगी कांटेक्ट, विजिटेड और विजिटर
8. आप visitor आप्शन पर क्लिक करे उसके बाद आपको उन सभी लोगो की लिस्ट दिखाई देगी जिसने आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल को देखा होगा।
इस तरह आप बड़ी आसानी से पता कर सकते है आपकी WhatsApp Profile कौन कौन देखता है।
इसे भी पढ़े:
- whatsapp se live location kaise bheje
- Whatsapp Par DP Hide Kaise karte Hain
- WhatsApp Me Group Kaise Banaye
- बिना Mobile Number के WhatsApp कैसे चलाये
- Whatsapp Me Auto Reply Kaise Kare
- Whatsapp Me Two Step Verification Enable Kaise Kare
- WhatsApp Group Ko Delete Kaise Kare
- WhatsApp Group Ko Mute Kaise Kare
- WhatsApp में Theme Change कैसे करे
- WhatsApp में Language कैसे चेंज करें
Leave a Reply